Govt Job Notify

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024: bihar kharif fasal bima 2024, किसानो को मिलेगा 20,000 रुपया ऑनलाइन शुरू

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024: bihar kharif fasal bima 2024, किसानो को मिलेगा 20,000 रुपया ऑनलाइन शुरू

दोस्तों अगर आप भी बिहार के एक किसान है तो आपके लिए एक अच्छी योजना की जानकारी लेकर आए हुए है, यह योजना बिहार के सहकारिता विभाग के तरफ से चलाया जाता है, जिसका नाम “ बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2024 (Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024)” है, जिसमे किसानो को खरीफ फसल के लिए 20,000 तक सहायता राशी मिलता है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है.

तो अगर आप भी एक किसान है और आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा इस के लिए ऑनलाइन कब तक लिए जायेंगे इसके साथ-साथ आपको Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana से आपको क्या लाभ मिलेगा इसके बारें में आपको सभी जानकारी निचे विस्तार से बताई गई है, आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Summary

आयोजक बिहार सरकार
विभाग सहकारिता विभाग (बिहार सरकार)
योजना का नाम बिहार फसल सहायता योजना
फसल क्षति दर 20% या उससे अधिक
Application Mode Online
लाभार्थी बिहार राज्‍य के किसान
आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्‍टूबर 2024
Helpline Number 18001800110
Official Website state.bihar.gov.in/cooperative

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 क्‍या हैं?

बिहार सरकार ने राज्‍य के किसानों के लिए “बिहार राज्‍य फसल सहायता योजना” के माध्‍यम से उन्‍हें आर्थिक सहायता के तौर पर मुआवजा प्रदान किया जाता हैं। इस योजना तहत कृषको के फसल प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा पड़ना आदि के कारण का बर्बाद हो जाते हैं उन्‍हें आर्थिक सहायता के रूप में 20% तक फसल के नुकसान पर 7500 रूपये प्रति हेक्‍टेयर एवं 20% से अधिक फसल नुकसान होने पर 10000 रूपये प्रति हेक्‍टेयर प्रदान किये जाते हैं। इस योजना में खास बात यह है कि रबि फसल एवं खरीफ फसल के अलावा सब्‍जी की फसल को भी शामिल किया गया हैं। यदि आप भी किसान है और इस योजना के पात्र है तो इसका लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना का लाभ रैयत, गैर रैयत तथा आंशिक रूप से रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसान ले सकते हैं। आवेदन के समय किसानों के द्वारा फसल एवं बुआई के रकवा की जानकारी दी जानी हैं।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 के प्रमुख विशेषताएं।

इस योजना के तहत अधिसूचित फसलें हैं:-

  • अगहनी धान :- राज्य के सभी 38 जिलो के कुल 534 अंचल के सभी आच्छादित ग्राम पंचायत |
  • भदई मकई :- राज्य के सभी 38 जिलो के कुल 534 अंचल के सभी आच्छादित ग्राम पंचायत |
  • भदई सोयाबीन: – 3 जिला में (बेगुसराय , समस्तीपुर एवं खगड़िया)
  • अगहनी आलू :- 12 जिला में (पूर्णिया , पूर्वी चंपारण , बांका , कटिहार , गया , भागलपुर, सुपौल, भोजपुर, पश्चिमी चंपारण , मधुबनी, पटना एवं सिवान)
  • अगहनी बैंगन :-12 जिला में (समस्तीपुर, वैशाली, गया, पूर्वी चम्पारण , पश्चिमी चंपारण , कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल, बेगुसराय, पटना एवं बांका)
  • अगहनी टमाटर :- 05 जिला में (समस्तीपुर, गया, भोजपुर, वैशाली एवं पटना)
  • अगहनी गोभी :–12 जिला में (समस्तीपुर, वैशाली, कटिहार, सुपौल, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधेपुरा, बांका, किशनगंज, पूर्णिया एवं बेगुसराय)

कृषि विभाग के डी.बी.टी. पोर्टल पर निबंधित किसान सीधे योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा संधारित एवं सत्यापित रैयत श्रेणी के किसान बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत सिर्फ रैयत श्रेणी अथवा आंशिक रूप से रैयत तथा गैर-रैयत दोनों श्रेणी में ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के समय किसानों को फसल एवं बुआई के रकबा की जानकारी देनी है।
फसल कटनी प्रयोग आधारित उपज दर आंकड़ों के आधार पर योग्य ग्राम पंचायतों/ अधिसूचित क्षेत्र इकाई के चयन के पश्चात चयनित ग्राम पंचायत/अधिसूचित क्षेत्र इकाई के आवेदक किसानों को निम्नानुसार दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता होगी:-

रैयत किसान गैर रैयत किसान रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसान
1. अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र (31 मार्च 2023 के पश्चात निर्गत)/ राजस्व रसीद (31 मार्च 2024 के पश्चात निर्गत) 1. स्व घोषणा-पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरीत) 1. अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र (31 मार्च 2023 के पश्चात निर्गत)/ राजस्व रसीद (31 मार्च 2024 के पश्चात निर्गत)
2. स्व घोषणा-पत्र 2. स्व घोषणा-पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरीत)

योजना के निर्देशों के तहत चयनित ग्राम पंचायतों के आवेदक किसानों को सत्यापनोपरान्त DBT के माध्यम से आधार लिंक्ड बैंक खाता में सहायता राशि का भुगतान।
एक फसल से ज्यादा फसलों के चयन की सुविधा।
योजना अंतर्गत अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान हेतु सहायता राशि का भुगतान।
नगर पंचायत/ नगर परिषद क्षेत्र के किसान भी योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु योग्य।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Apply Dates

Event Important Date
Online Start form Already Started
Online Last Date 31 अक्टूबर 2024

फसल कटनी प्रयोग के सम्पादन तथा इसके फलाफल के ऑनलाइन पोर्टल में प्रविष्टि एवं योग्य ग्राम पंचायतो का चयन

15 फरवरी 2025
चयनित ग्राम पंचायतो / अधिसूचित क्षेत्र आवेदक किसानो द्वारा दस्तावेजो का पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025
सहायता राशी का भुगतान मार्च / अप्रैल 2025

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Important Documents

रैयत किसान :-

  • अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र /राजस्व रसीद
  • स्व घोषणा पत्र

गैर रैयत किसान :-

  • स्व घोषणा पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित)

रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसान :-

  • अद्यतन भू स्वामित्व प्रमाण पत्र /राजस्व रसीद
  • स्व घोषणा पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित)

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024: आवेदन का माध्यम

  • पहला तरीका :- सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल के माध्यम से |
  • दूसरा तरीका :- ई-सहकारी मोबाइल एप्प (प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है) के माध्यम से |
  • तीसरा तरीका :- कॉल सेंटर (सुगम) पर फ़ोन के माध्यम से – (टोल फ्री न0 :- 18001800110)

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा.
  • वहां जाने के बाद आपको ऑनलाइन सेवाएँ के विकल्प पर जाना होगा,
  • जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा.
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • जहाँ से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Important Links

Apply Online Click Here To Apply
Farmer Registration Click Here To Farmer Registration
Download Notification Click Here For Notification
Official Website Click Here To Open Official Website
Other Update Click Here For Other Update
Join  Telegram Channel Click Here To Join Telegram
Join  WhatsApp Channel Click Here To Join WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top